Chhattisgarh
निर्माण लापरवाही से गई जान कांग्रेस ने PWD और एजेंसी को ठहराया दोषी

हीरापुर रिंग रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से युवक मुन्ना यादव की मौत के मामले में कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी और निर्माण एजेंसी को जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग के सामने प्रदर्शन किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने पीडब्ल्यूडी के ब्रिज विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई, निर्माण एजेंसी पर एफआईआर दर्ज करने और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। कांग्रेस ने शहर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों में नागरिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और नियमित जांच सुनिश्चित करने की भी मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।







