Chhattisgarh

एसआईआर अभियान में बड़ी संख्या में मतदाता छूटने का कांग्रेस ने लगाया आरोप

Share

प्रदेश में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाए। कांग्रेस नेताओं ने जिला अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं का फॉर्म नहीं मिला, नए बूथों में बीएलओ नहीं हैं और कई तकनीकी और दस्तावेजी समस्याओं के कारण लोग सूची से बाहर रह गए। कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम पंचायत, वार्ड और बूथ स्तर पर शिविर लगाकर छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएं। विशेष रूप से खेती के मौसम के बाद अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाने वाले और बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विस्थापित आदिवासी परिवारों के नाम एसआईआर में शामिल नहीं हो पाए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button