Chhattisgarh
कृषि महाविद्यालय स्थल को लेकर संघर्ष और उग्र विरोध

फिंगेश्वर में कृषि महाविद्यालय के लिए उपयुक्त जमीन नहीं होने के बावजूद संघर्ष समिति ने लगातार तीन दिनों तक प्रदर्शन किया और 12 घंटे स्टेट हाइवे जाम करने का रिकॉर्ड बनाया। यह आंदोलन 14.12 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले महाविद्यालय के स्थल चयन को लेकर है। संघर्ष समिति का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर फिंगेश्वर के बजाय किरवई में स्थल का चयन कर रहा है, जबकि क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू का कहना है कि यदि फिंगेश्वर में भूमि उपयुक्त साबित होती है तो भवन वहीं बनेगा। प्रदर्शन के बीच महाविद्यालय ने मंजूर राशि को वापस करने की संभावना भी जताई है, जिससे जिले के विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ने की चिंता है।







