डिप्टी CM शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला
रायपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और गृहमंत्री के पद से बर्खास्त की जाए। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के PM नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच बुधवार को डिप्टी CM विजय शर्मा समेत भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित महंत के सरकारी बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही नारा दिया ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो’। इसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बगंले के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को कांग्रेस ने हमला बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का ये कैसा विरोध-प्रदर्शन है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष के बंगले का दरवाजा तोड़कर घुसने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भीड़ का नेतृत्व करते हैं और भीड़ नेता प्रतिपक्ष के बंगले में तोड़फोड़ की कोशिश करती है। वहीं पुलिस दबाव में मूकदर्शक बनी रहती है। गृह मंत्री के हाथ में तो प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है। हर नागरिक की जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है और उन्हीं की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ता कानून तोड़ रहे थे। प्रदेश में संवैधानिक संकट जैसी स्थिति है।