ChhattisgarhCrime

152 मकानों को मुआवजे का भुगतान, होगी रिकवरी

Share

कटघोरा। दीपका क्षेत्र में एसईसीएल (SECL) की विस्तार परियोजना के तहत ग्राम मलगांव में किए गए भूमि अधिग्रहण के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जांच में मुआवजा सूची में शामिल 152 मकान काल्पनिक पाए गए हैं। उन मकानों को मौके पर मौजूद ही नहीं पाया गया। इस खुलासे के बाद एसडीएम ने एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर मुआवजा निरस्त करने को कहा है।
इस मामले में जांच का आदेश कलेक्टर ने दिया था। इसके तहत एसडीएम कटघोरा ने मलगांव में चिन्हांकित परिसंपत्तियों की गहन जांच की। जांच में यह सामने आया कि मुआवजे के लिए प्रस्तुत की गई सूची में 152 मकानों का भौतिक अस्तित्व ही नहीं है।
इस संबंध में कटघोरा के एसडीएम ने बताया कि मई 2025 में ग्राम मलगांव में स्थित परिसम्पत्तियों को हटाकर पूर्णतः विस्थापित किये जाने के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मेजरमेंट बुक के अनुसार भौतिक रूप से परिसंपत्तियां उपलब्ध नहीं है। एसईसीएल दीपका के द्वारा 78 ऐसे मकानों की सूची उपलब्ध कराई गई, जो मौके पर स्थित नहीं हैं। कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने कहा कि जिसे मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है, ऐसे लोगों से रिकवरी की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button