कमिश्नर ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

जगदलपुर । कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने मंगलवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बस्तर संभाग के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों सेकहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बस्तर संभाग में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 नवम्बर से शुरू हुए घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्य को सक्रिय होकर पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्थिति में कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं होना चाहिए। खासकर वे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। साथ ही बूथ लेबल ऑफिसर मृत या स्थायी रूप से अन्यत्र बाहर जा चुके मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया भी पूरी कर रहे हैं, जिससे सूची त्रुटिहीन और अद्यतन बन सके। इस गहन पुनरीक्षण के माध्यम से निर्वाचन आयोग का लक्ष्य न केवल एक पारदर्शी बल्कि सर्वाधिक समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है, जो आगामी चुनावों में बस्तर के हर नागरिक की आवाज को सही ढंग से प्रतिनिधित्व दे सके। उन्होंने सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के कार्य को प्लानिंग के साथ बेहतर ढंग से करें, फील्ड में फोकस कर अच्छे नतीजे हासिल करें और अन्य इलाकों के लिए उदाहरण पेश करें।
कमिश्नर ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल देते हुए कहा कि आम लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए नगरीय क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र, पेम्पलेट-पोस्टर के माध्यम से अवगत कराया जाए। वहीं ग्रामीण इलाकों में कोटवारों के जरिए मुनादी, दीवार लेखन, ग्राम पंचायतों की बैठक इत्यादि के माध्यम से जानकारी दी जाए। साथ ही प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बारे में बीएलओ एवं वालेंटियर्स को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित कर मास्टर ट्रेनर्स की रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वाट्सअप ग्रुप बनाकर भी शंकाओं का समाधान किया जाए। ग्रामीण इलाकों में पंचायत सचिवों को उक्त कार्य में सहयोग देने के लिए सक्रिय रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने हर दिन के संपादित कार्यों की मॉनिटरिंग सहित दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने कहा।







