ChhattisgarhRegion

आयुक्त, रेलवे सेफ्टी बी.के.मिश्रा द्वारा अभनपुर- राजिम नई ब्राड गेज रेलवे लाइन का निरीक्षण

Share


रायपुर। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा ट्रेनों के गतिशील परिचालन हेतु रायपुर मंडल में नई रेललाइन सहित अन्य संरक्षा के विकासात्मक कार्यों के व्यापक स्तर पर संरक्षा निरीक्षण कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल के अंतर्गत राजिम – अभनपुर स्टेशनों के मध्य लगभग 20 किलोमीटर (19.671किमी) नई रेल लाइन ब्राड गेज निर्माण कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया गया है।
सम्पूर्ण कार्य पूरा होने के पश्चात् एसई सर्कल के आयुक्त, रेलवे सेफ्टी श्री बी.के.मिश्रा (श्री बृजेश कुमार मिश्रा) द्वारा आज इस नई ब्राड गेज रेलवे लाइनका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण अभनपुर स्टेशन से प्रारंभ हुई। आयुक्त द्वारा स्टेशन केबिन पैनल रूम तथा यार्ड का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों से चर्चा की। इसके पश्चात उन्होने निरीक्षण टीम के साथ इस नई लाइन का अभनपुर स्टेशन से राजिम स्टेशन तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, ओएचई लाइन, ब्रिज, सिग्नलिंग उपकरण के साथ ही साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अध्ययन तथा निरीक्षण किये तथा अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके पश्चात राजिम स्टेशन से अभनपुर स्टेशन तक आब्जर्वेशन कार से 110 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड ट्रायल किया गया।
आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस नई लाइन पर निर्बाध रूप से सवारी एवं मालगाडियों का परिचालन प्रारम्भ होगा जिससे परिचालन में गतिशीलता आएगी।उनके साथ गए निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री दयानंद सहित रायपुर मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अधिकारीगण शामिल थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button