ChhattisgarhRegion
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री देवांगन 24 एवं 25 नवम्बर को नई दिल्ली प्रवास पर

रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, श्रम एवं आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन सोमवार 24 नवम्बर को शाम 5.30 बजे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला भारत मंडपम नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ दिवस के मौके पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मंत्री देवांगन मंगलवार 25 नवम्बर को सवेरे 11 बजे नई दिल्ली में आयोजित छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन देने इंवेस्टर कनेक्ट स्पेशलिटी स्टील मीट में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे 2.15 बजे टूरिज्म वेलनेस मीट में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात देवांगन शाम 7.30 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली से रवाना होकर रात्रि 9.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।







