ChhattisgarhCrime
सोशल मीडिया पर टिप्पणी और कार बाइक से टकराई, गुस्साए बजरंगियों ने किया हंगामा

कोरबा। सोशल मीडिया पर बजरंग दल के खिलाफ युवक ने विवादित टिप्पणी की थी। इससे गुस्साए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीएसईबी चौकी शिकायत करने पहुंचे थे। शिकायत पर विवादित पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। चौकी से लौटने के दौरान एक कार्यकर्ता की बाइक से कार टकरा गई और विवाद शुरू हो गया। इसके बाद बजरंगियों ने सीएसईबी चौकी के सामने जोरदार हंगामा किया । युवक ने कार के ऊपर चढ़कर छत पर लात मारी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस घटना की शिकायत नहीं की गई है।
विरोध के दौरान बजरंग दल के एक सदस्य की बाइक से कार टकरा गई। इससे नाराज युवक हंगामा करने लगा। देखते ही देखते अन्य सदस्यों ने कार को घेर लिया। इस दौरान कार चालक के साथ कार्यकर्ताओं ने अभद्र व्यवहार किया.
