ChhattisgarhMiscellaneous

आइए कवर्धा, आपने पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा मेला

Share

कवर्धा जिले के इतिहास में पहली बार विशाल मेला का आयोजन प्रशासन द्वारा किया गया है।
स्थानीय पीजी कॉलेज मैदान में 10 दिवसीय सरस् मेला का आयोजन व्यपार को बढ़ावा देने व लोगों को मनरोजन सहित जरुरत की वस्तु की पूर्ति हो सके इसके लिए प्रशासन द्वारा सरस् मेला का आयोजन किया गया है। यहां बड़ी संख्या में दुकान घरेलू समाज, साज सज्जा के समान व दैनिक उपयोग की वस्तु सहित मनोरंजन के लिए मीना बाजार लगा हुआ है। इस मेला में लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस मेले की खास बात यह है कि यहां कबीरधाम ही नहीं प्रदेश के 27 जिले के महिला समूह ने हिस्सा लेकर घरेलू उत्पादन की बिक्री करने दुकान लगाया है। घर व देशी समान कि बिक्री हो सके इसके लिए विशाल सरस् मेला का आयोजन किया गया है। 27 जिले की समूह की महिलाएं स्वयं के उत्पादन की बिक्री कर रहे है। इससे लोगों को सस्ते दाम पर समान उपलब्ध हो रहा है।
6 राज्य के व्यपारी भी शामिल
जिले में पहली बार विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या में व्यपारी शामिल हुए है। इससे स्थानीय व जिले वासियों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश सहित अन्य राज्य जैसे महराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, राजिस्थान, उड़ीसा के व्यपारी आकर्षक स्टॉल लगाए है। जहां तरह तरह के समान उपलब्ध है। ऐसा पहली बार है जब प्रदेश सहित अन्य राज्य के व्यपारियो का एक स्थान में व्यपार मेला लगा हुआ है। साथ ग्राहक के रूप में जिले ही नही अन्य जिले के भी यहां खरीदी व घूमने आ रहे है।
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से मिल रही पहचान
सरस मेला में व्यपार, मनोरंजन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम से देश में कबीरधाम व प्रदेश के कलाकारों को एक पहचान मिल रही है। प्रतिदिन यहां रात्रि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बड़े मंच पर हजारों दर्शक के बीच जिले के कलाकार अपनी प्रस्तुति दी रहे है। इससे उन्हें ख्याति प्राप्त भी हो रही है और प्रदेश , देश मे जिले का नाम रोशन हो रहा है। पहली बार एक साथ व्यपार, मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम एक साथ हो रहा है वह भी शासकीय आयोजन में इस आयोजन को सफल बनाने, कलेक्ट्रेट जनमेजय मोहबे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल व जिला प्रशासन की टीम ने विशेष तैयार व प्रयास किये है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button