ChhattisgarhMiscellaneous

अग्रसेन कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Share

रायपुर। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत गायन और नृत्य स्पर्धा के लिए कोरियोग्राफर राहुल अटलेकर और सुश्री प्राची उपाध्याय निर्णायक के रूप में आमंत्रित थे. उन्होंने सभी प्रस्तुतियों के मूल्यांकन के बाद अपना निर्णय दिया. इसके तहत प्रस्तुति की श्रेष्ठता के आधार पर एकल नृत्य में अभिलाषा (समाज कार्य विभाग) को प्रथम और दीक्षा मानिकपुरी (बीएजेएमसी) को दूसरा स्थान मिला. युगल नृत्य में गायत्री और अभिलाषा (समाज कार्य) की जोड़ी प्रथम तथा विधि बरडिया और धनंजय साहू (बीएजेएमसी) की जोड़ी द्वितीय रही. वहीँ, समूह नृत्य में रिया एंड ग्रुप (बी.कॉम.) द्वारा प्रस्तुत नृत्य को पहला और कुणाल एंड ग्रुप (बी.कॉम.) के डांस को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. एकल गायन में आर्यन शेट्टे (बी.कॉम.) प्रथम तथा अनंता शर्मा (बीएजेएमसी) दूसरे स्थान पर रहे. इस मौके पर सभी निर्णायक-गणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए. आज का थीम डांस “ अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक महोत्सव” पर केन्द्रित था, जिसमें प्रदेश के विविध लोक नृत्यों को एक सूत्र में पिरोकर पेश किया गया. इसमें श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगे हुए विद्यार्थियों और समस्त प्राध्यापकों तथा अन्य स्टाफ ने अपना उत्साह को प्रदर्शित किया. इस थीम डांस की मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने भरपूर प्रशंसा की.कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर डॉ. वी के अग्रवाल ने आगामी 10 फरवरी को होने वाले एक विशेष समारोह में “उमंग-2024” की समस्त प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की. आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापकगण प्रो रिदवाना हसन, प्रो. अभिनव अग्रवाल, प्रो हेमंत सहगल एवं प्रो वैशाली रामटेके ने किया. कार्यक्रम के दूसरे और तीसरे भाग के सांगीतिक प्रस्तुतियों का संचालन विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों- चन्द्रप्रकाश श्रीवास, आकाश, प्रिया राव, तनीषा ठाकुर, आयशी और स्नेहा ठाकुर ने किया. कार्यक्रम के सफल संयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों अन्य सभी स्टाफ ने सक्रिय सहयोग किया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button