ChhattisgarhRegion

कलेक्टर का फरमान : CHO और RHO का वेतन रोकने और निलंबन की कार्रवाई

Share


जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जी एस जात्रा , विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डीपीएम ,बीपीएम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि जो सीएचवो और आरएचवो काम नहीं कर रहे हैं तो उनके वेतन रोकने की कार्रवाई करें विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के साथ उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान फरसाबहार विकासखंड में टी बी कार्यक्रम की ऑनलाइन एंट्री की गति बहुत धीमी होने के कारण कलेक्टर ने इस गंभीरता से लिया और गहरी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कारवाई करें बिना काम का उन्हें वेतन बिल्कुल भी नहीं दे और नोटिस जारी करके कार्रवाई जरूर करने के दिए निर्देश ।
कलेक्टर ने मातृ और शिशु मृत्यु दर की भी समीक्षा की उन्होंने कहा कि संस्था गत प्रसव और गर्भवती माताओं का घर में होने वाले डिलिवरी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इसकी अपडेट जानकारी देने के निर्देश दिए। मितानी के माध्यम से गर्भवती माताओं का अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने के लिए कहा हैं। कलेक्टर ने मातृ और शिशु मृत्यु दर का आडिट करवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि संस्था गत प्रसव होने पर मां और बच्चे को 48 घंटे अस्पताल में अनिवार्य रूप से रखना है। अस्पताल से जल्दी से छुट्टी नहीं देना है। कलेक्टर ने जिन स्वास्थ्य केंद्र में केरडा के द्वारा विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उसको ठीक करवाने के लिए कहा उन्होंने जिन स्वास्थ्य केन्द्र में एप्रोच रोड नहीं है। उसको ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं।
पत्थलगांव विकास खंड के लुड़ेग में आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र,जोकारी, पोतेंगा जशपुर विकास खंड के भागलपुर, करबला के स्वास्थ्य केन्द्र में विघुत आपूर्ति की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। जशपुर जिले में 230 बिस्तर अस्पताल के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में 108 एम्बुलेंस और 102 एम्बुलेंस की सुविधा की जानकारी ली। और जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ देने के लिए कहा साथ ही रात्रि के समय में इमरजेंसी मरीजों को तत्काल वाहन को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button