Madhya Pradesh

कलेक्टर के निरीक्षण से हड़कंप, तहसील सरई पर कार्रवाई

Share

कलेक्टर गौरव बैनल ने तहसील कार्यालय सरई का औचक निरीक्षण किया, जहां तहसीलदार न्यायालय में संचालित राजस्व प्रकरणों के अवलोकन के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश राजस्व प्रकरण कई महीनों से लंबित हैं, कई मामलों में पारित आदेशों का पालन नहीं किया गया तथा निर्धारित तिथियों पर पेशी तक नहीं कराई गई, जिससे स्पष्ट हुआ कि तहसीलदार न्यायालय का संचालन नियमित रूप से नहीं हो रहा था। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में संलग्न करने के निर्देश दिए, वहीं कोर्ट रीडर पुष्पेन्द्र द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही तहसील सरई के वृत्त खनुआ स्थित नायब तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण में भी अनियमितता पाए जाने पर नायब तहसीलदार देवकरण सिंह एवं संबंधित कोर्ट रीडर लखपति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने एसडीएम देवसर को सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का दो दिनों के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने तथा न्यायालयों का संचालन नियमित व सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए, ताकि आम नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button