Madhya Pradesh
कलेक्टर ने तीन पटवारियों को किया निलंबित

अनूपपुर जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पटवारियों को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने निलंबित कर दिया है। निलंबित पटवारियों में जैतहरी के रामबदन चौधरी, सेंदुरी की प्रियंका सोनी और देवगवां के सतेन्द्र विश्वकर्मा शामिल हैं। इनके खिलाफ मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और अन्य मूलभूत नियमों का उल्लंघन करने के कारण कार्रवाई की गई। जिले में 4 दिसंबर को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में लंबित नामांतरण और बंटवारा प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें यह पाया गया कि इन पटवारियों ने अपने हल्कों के प्रकरणों का समुचित निराकरण नहीं किया। निलंबन अवधि में तीनों पटवारियों को उनके संबंधित मुख्यालयों में रखा गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।







