Chhattisgarh

भूमि धोखाधड़ी पर कलेक्टर सख्त तत्काल FIR के निर्देश

Share

मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार ने जनदर्शन के दौरान प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए। इसी दौरान लोरमी विकासखंड के ग्राम बरबसपुर की निवासी जानकी बाई ने भूमि पंजीयन में गंभीर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि राजस्व अभिलेख में दर्ज उनकी 1.34 एकड़ भूमि को रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के नाम पर आरोपियों ने अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा ली, जबकि विक्रय पत्र में दर्शाई गई छह लाख रुपये की राशि उन्हें न तो नगद मिली और न ही बैंक खाते में। कलेक्टर ने इस मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि भूमि धोखाधड़ी जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, कलेक्टर ने जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां फाइलों की अव्यवस्थित स्थिति, स्वच्छता की कमी और भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब देखने को मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित समय-सीमा में पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने, कार्यालय में साफ-सफाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए, साथ ही लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा को नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button