ChhattisgarhRegion

कलेक्टर ने नायब तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण, लापरवाह कर्मचारियों को निलंबित करने दिए निर्देश

Share


जगदलपुर। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस. ने जगदलपुर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में तहसील न्यायालय जगदलपुर, फ्रेजरपुर, मारकेल नजूल न्यायालय, भुईया शाखा, नायब नाजिर, आरटीआई शाखा, लोकसेवा केंद्र की सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व प्रकरण, दांडिक प्रकरण, सीमांकन के प्रकरण, आरबीसी 64 के प्रकरण की लंबित प्रकरणों का संज्ञान लिया. लंबित प्रकरणों में देरी की वजह का भी उन्होंने संज्ञान लेकर प्रकरण के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मारकेल के तहसील कोर्ट में राजस्व प्रकरण के निराकरण में लंबित संख्या ज़्यादा होने के लिए नाराजगी जताई और नायब तहसीलदार को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी राजस्व न्यायालय के रिकॉर्ड रूम का भी जायजा लिया और रिकॉर्ड की बेहतर रख-रखाव के लिए समय समय पर रूम की सफाई करवाने कहा। इसी दौरान कार्यालय में मारकेल के रीडर द्वारा न्यायालीन प्रकरणों में पीठासीन अधिकारी के आदेश के अवहेलना करने, सीमांकन और नामांतरण के प्रकरणों का पंजीयन नहीं किया जाना एवं प्रकरणों के रख रखाव में लापरवाही बरतने के लिए संबंधित कर्मचारी को निलंबित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, एसडीएम भरत कौशिक, तहसीलदार रुपेश मरकाम, नायब तहसीलदार अंकुर रात्रे, आशीष साहु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button