कलेक्टर शरण ने नामांकन तैयारी का लिया जायजा
बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। महापौर और पार्षद पद के दावेदार नामांकन खरीदने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंच रहे है। वहीं इसके पहले बिलासपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सुबह नामांकन की तैयारी का जायज़ा लिया और उन्होंने जिला कार्यालय की विभिन्न कक्षों में पहुंचकर रिटर्निग अफसरों की तैयारी को देखा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी भी साथ थे।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर सहित पार्षदों के लिए 8 कमरों में नामांकन लिए जा रहे हैं। कलेक्टर ने सभी रिटर्निग अफसरों को आरओ हैंडबुक को अच्छी तरह पढ़ लेने के निर्देश दिए। समुचित जानकारी युक्त एक बैनर भी आरओ कक्ष में लगाने को कहा। सुविधा के लिए प्रत्येक 10 वार्डों के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन जमा करने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके बैठने और पेयजल की व्यवस्था की जाए साथ ही उन्हें समुचित मार्गदर्शन दिया जाए। निर्वाचक नामावली के अवलोकन की व्यवस्था भी जिला कार्यालय में की गई है।