Chhattisgarh
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी

कलेक्टर कुंदन कुमार ने लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मेडिकल ऑफिसर डॉ. जितेंद्र पैकरा को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि भविष्य में यदि दोबारा गंदगी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आपातकालीन कक्ष, जच्चा-बच्चा कक्ष, लेबर रूम और नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई (एनबीएसयू) का अवलोकन किया और मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी सुविधाओं, उपचार व्यवस्था और स्टाफ की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने रेफरल प्रकरणों, मरीजों की संख्या और सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की और साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के तत्काल निर्देश दिए।







