बच्चों के मिड-डे मील में लापरवाही पर कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

आदिवासी ग्राम सेहरा टोला में आंगनवाड़ी और स्कूल की समस्याओं की lalluram.com में खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने परियोजना अधिकारी को नोटिस जारी कर पर्यवेक्षक की विभागीय जांच करने, कार्यकर्ता सहायिका को अवैतनिक करने और पीएचई विभाग को नल जल योजना चालू करवाने के निर्देश दिए हैं। जंगलों के बीच स्थित इस आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ बकरियों का मिड-डे मील खाने और स्कूल में पानी की समस्याओं की खबर के बाद कलेक्टर आशीष तिवारी ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जांच करने और पीएचई विभाग को नल जल योजना चालू करने के आदेश दिए। एसडीएम निधि गौतम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में लापरवाही के मामले में परियोजना अधिकारी को नोटिस, पर्यवेक्षक की विभागीय जांच और कार्यकर्ता सहायिका को अवैतनिक करने के निर्देश दिए गए हैं। पीएचई विभाग ने भी नल जल योजना चालू कर दी, जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या नहीं होगी। बीआरसी प्रेम कोरी ने बताया कि शिक्षक को बच्चों से पानी न भरवाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। हालाँकि, नल जल योजना की पूरी कार्यक्षमता अभी पूरी तरह से नहीं चली, लेकिन कल से कुछ हिस्सों में पानी उपलब्ध होना शुरू हो गया है और समस्याओं के निराकरण के लिए दल गठित किया गया है।







