ChhattisgarhRegionSports

एसजीएफआई नेशनल गेम्स के मेडलिस्ट खिलाडिय़ों का कलेक्टर ने किया सम्मान

Share


बीजापुर। स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में सॉफ्टबॉल अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 नेशनल गेम्स का आयोजन महाराष्ट्र के जलगांव और औरंगाबाद में हुआ था, जिसमें अंडर 14 गर्ल्स टीम छत्तीसगढ़ प्रदेश को सिल्वर मेडल अंडर 17 बॉयज में सिल्वर मेडल और अंडर-19 बॉयज में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ है। अंडर 14 गर्ल्स में अनुराधा कोवासी, स्मिता मारपल्ली और त्रिवेणी मारपल्ली वहीं अंडर 17 बॉयज में संजय ताती और अंडर-19 में राकेश कड़ती शामिल थे।
अनुराधा ने अब तक 5 नेशनल खेले हैं वहीं संजय ने 6 नेशनल और राकेश कड़ती ने अब तक 13 नेशनल और 1 इंटरनेशनल खेला है। कलेक्टर संबित मिश्रा ने मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अकादमी के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार मौजूद थे। वहीं सीनियर नेशनल खेलने प्रदेश की सॉफ्टबॉल टीम 21 फरवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन से अमरावती के लिए रवाना होगी प्रदेश की टीम में बीजापुर से रेणुका तेलम, विमल तेलम, ज्योति हेमला और चंद्रकला तेलाम वही बॉयज में भूपेंद्र हेमला शामिल है। प्रदेश की सॉफ्टबॉल महिला टीम के कोच का दायित्व सोपान कर्णेवार को दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button