प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

00 युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया हो पारदर्शी, ग्रामीण बस योजना से परिवहन सुविधा मिलेगी – कलेक्टर
कोंड़ागांव। जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लंबित मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, रजिस्ट्री की नई 10 व्यवस्थाओं को लेकर तहसील कार्यालयों में जानकारी प्रदर्शित करने के आदेश दिए, ताकि आमजन जागरूक हो सकें। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम को स्कूलों व शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूरा करने को कहा। साथ ही जेल परिसरों और अस्पतालों में तीन नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना की जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी को शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए। योजना के अंतर्गत सुदूर व संवेदनशील क्षेत्रों से ब्लॉक व जिला मुख्यालयों तक नियमित परिवहन सुविधा मिलेगी, जिससे आमजन, विद्यार्थियों, मरीजों और अन्य नागरिकों को राहत मिलेगी। कलेक्टर ने माओवाद प्रभावित परिवारों और आत्मसमर्पित व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का सौ प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया।
बैठक के बाद कलेक्टर ने जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने आवास, स्वरोजगार व ऋण जैसी समस्याओं को रखा, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ श्रीमती दिव्या गौतम, चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
