किसान पंजीयन और पीएम इंटर्नशिप में कम पंजीयन पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

00 अगले तीन दिनों में प्रगति लाने दिए सख्त निर्देश, पंजीयन नहीं करने वाले लोक सेवा केन्द्रों पर होगी कार्रवाई
धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज किसान पंजीयन और पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए हितग्राहियों के लक्ष्य अनुसार पंजीयन नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन दोनों योजनाओं में अगले तीन दिनों में खासी प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि इन दोनों योजनाओं में पंजीयन नहीं करने या पंजीयन करने में लापरवाही बरतने वाले लोक सेवा केन्द्रों के संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने ऐसे लोक सेवा केन्द्रों की आईडी तक बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इसकी पूरी मॉनिटरिंग करने के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी को नोडल अधिकारी भी बनाया।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं और जनहितकारी कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर भी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए गांववार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस काम में ग्राम स्तर पर मितानिन और बीएलई की मदद लेने को भी कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की सहायता से ऐसे हितग्राहियों को लोक सेवा केन्द्रों तक ले जाकर अगले एक सप्ताह में सभी पात्र लोगों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी लोक सेवा केन्द्रों में बोर्ड लगाकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की जानकारी भी प्रदर्शित करने को कहा।
धमतरी शहर की तीन सड़कों के लिए सर्वे शुरू करने दिए निर्देश
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने आज धमतरी शहर की तीन सड़कों के चौड़ीकरण और उन्नयन के लिए जल्द से जल्द सर्वे शुरू करने के निर्देश दिए। अम्बेडकर चौक से रूद्री, सिहावा चौक से नहर-नाका रोड चौक और रत्नाबांधा से मुजगहन तक की इन तीनों सड़कों के चौड़ीकरण के लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगरनिगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय से दल बनाकर सर्वे का काम तेजी से पूरा करने को कहा। कलेक्टर ने इन सड़कों के लिए विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए, ताकि समय पर उन्हें स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जा सके। उन्होंने नगरनिगम क्षेत्र में जल निकासी के नालों की सफाई के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के अन्य पांच नगरीय निकायों में साफ-सफाई से लेकर जल व्यवस्था आदि और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए नगरनिगम आयुक्त को अधिकृत किया। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में नियुक्त अधिकारी अपनी टीम के साथ सप्ताह में कम से कम तीन दिन सुबह से ही भ्रमण कर कामों का निरीक्षण करें और आमजनों की समस्याओं का निराकरण करें।
