Chhattisgarh

रायपुर में सर्वाधिक 18 लाख की जमा राशि के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह सम्मानित

Share

रायपुर। इस वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में राज्य में सर्वाधिक 18 लाख रुपए की धनराशि संग्रहण के लिए रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को सम्मानित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने इस उपलब्धि को सराहा और कहा कि रायपुर जिले की इस पहल से सैन्य कर्मियों और उनके परिजनों के कल्याण हेतु जनसहभागिता को और मजबूती मिलेगी। सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना के जवानों का आभार व्यक्त करना और उनके कल्याण के लिए आवश्यक धनराशि एकत्र करना है। इस अवसर पर जनता की भागीदारी से यह सुनिश्चित किया जाता है कि सेना के जवान और उनके परिवार सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में समर्थ हों। इस वर्ष रायपुर जिले ने इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का काम किया है। डॉ. गौरव सिंह की पहल से यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन और जनता मिलकर सेना के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं। राज्यपाल ने आगे कहा कि इस तरह की पहल सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को भी जागृत करती है। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने भी सहयोग दिया, जिससे झंडा दिवस को सफल बनाने में मदद मिली।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button