Chhattisgarh
बलौदाबाजार में कलेक्टर परिषद तथा तहसील कार्यालय में लगाई आग, धारा144 लागू
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में सतनामी समाज के लोग अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे हुए थे दशहरा मैदान में उग्र प्रदर्शन कर रहे थे.
यह प्रदर्शन बीते दिनों गिरोधपुरी गांव में अमर दास के भूमि के जोड़ा जैतखाम काटे जाने को लेकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर सतनामी समाज प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी सतनामी समाज की मांग को लेकर न्यायिक जांच की बात कही है यह प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि कलेक्ट्रेट परिसर तथा तहसील परिसर पर कई गाड़ियां पर आग लगा दिया गया है.
जिससे किसी को हताहत नहीं हुई है लेकिन कई गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी है मौके पर हजारों की संख्या पर पुलिस बल तैनात है
रायपुर रेंज आईजी मौके पर मौजूद तथा धारा144 लागू किया गया है.