आंगनबाड़ी केन्द्र और प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल कोडगार का भी कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज पेण्ड्रा विकासखण्ड के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र और प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल कोडगार का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों की संख्या एवं उपस्थिति, आंगनबाड़ी में कराई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली तथा बच्चों के बीच बैठकर प्लास्टिक से बने छोटे-छोटे जानवरों-शेर, घोड़ा, बैल, बकरी, कंगारू आदि को अपने हाथ में रखकर बच्चों को दिखाते हुए उनका नाम पूछकर बच्चों के ज्ञान की परख की। उन्होंने पूरक पोषण आहार वितरण पंजी का भी अवलोकन किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दर्ज शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने मिडिल स्कूल कोडगार में 8वीं कक्षा में विज्ञान विषय की पढ़ाई कर रहे बच्चों से और प्रायमरी स्कूल में 5वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई कर रहे बच्चों से मिलकर अध्ययन-अध्यापन का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे और इस वर्ष 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अच्छे से पढ़ाई करने की सलाह दी।
