ChhattisgarhRegion
शीतलहर : कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों हेतु 10 जनवरी तक विद्यालय बंद

अंबिकापुर। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जिले के समस्त विद्यालय 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। हालांकि इस अवधि में समस्त शैक्षणिक एवं अन्य स्टॉफ निर्धारित समयावधि में विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। यह आदेश जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया।







