Madhya Pradesh

जिला अस्पताल में बच्चों के पलंगों पर काकरोच और कीड़े, गंदगी का खुलासा

Share

रायसेन। हमेशा विवादों में रहने वाला जिले का सबसे बड़ा अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। अस्पताल में मरीजों के पलंगों पर रेंगते काकरोच और कीड़े देखे गए हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं की गंभीर अनदेखी उजागर हुई है। मामला उस समय सामने आया जब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य चावला से की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा है और नौनिहाल बच्चों के पलंगों के नीचे काकरोच और कीड़े खुलेआम घूम रहे हैं।

रायसेन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशपाल सिंह बालियान के चार्ज संभालने के बाद से अस्पताल वेंटिलेटर पर चल रहा है। आरोप है कि बालियान कभी कार्यालय में नहीं रहते और अपने घर से ही अस्पताल का संचालन करते हैं, साथ ही उनके ऊपर भ्रष्टाचार के भी आरोप लग चुके हैं। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य चावला ने बताया कि यह शिकायत बच्चों से संबंधित थी और उन्होंने उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग की है। रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है, इसकी जांच कराई जाएगी और भविष्य में ऐसी किसी भी गलती को रोकने के प्रयास किए जाएंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button