ChhattisgarhCrime
होटल के खाने में निकला कॉकरोच

सरगुजा। अंबिकापुर के होटल ग्रैंड वसंत के खाने की थाली में कॉकरोच निकला है। इससे हड़कंप मच गया।
गुतुरमा निवासी डॉक्टर अमित गुप्ता परिवार सहित होटल ग्रैंड वसंत भोजन करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी थाली में कॉकरोच निकला। इसका वीडियो र ही बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने होटल प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने होटल के मैनेजर और कर्मचारियों को जमकर सुनाया और कॉकरोज वाला खाना भी खिलाया।
