Madhya Pradesh
गुरु नानक जयंती पर सीएम का संदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु नानक जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि गुरु नानक देव जी का व्यक्तित्व अत्यंत विराट था। उन्होंने अपने जीवन और साधना के माध्यम से समाज में समानता, मानवता और आध्यात्मिक मार्ग का संदेश दिया। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार गुरु तेज बहादुर जी की 350वीं जयंती भी धूमधाम से मनाएगी। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेककर श्रद्धांजलि दी और समाज में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपनाने का संदेश दिया।







