ChhattisgarhPoliticsRegion

महापौर एवं पार्षदों को सीएम ने दी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं

Share


रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेफर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए महापौर मीनल चौबे एवं पार्षदों को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
श्री साय ने अपने पोस्ट में लिखा कि आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के साथ इंडोर स्टेडियम में नगर पालिक निगम, रायपुर की नव-निर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी एवं सभी पार्षदों को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधि “अटल विश्वास पत्र” के एक-एक वादों को पूरा कर रायपुर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध बनाएंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, श्री विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, विधायक साथी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button