ChhattisgarhMiscellaneousPolitics
CM साय जिले का करेंगे एक दिवसीय दौरा, पुलिस ने सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम

कोरबा। छत्तीसगढ़ के CM साय कल कोरबा जिले के एक दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यातायात पुलिस ने रोड डायवर्सन प्लान जारी किया है, ताकि शहर में आने-जाने वाले नागरिकों और वाहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के काफिले के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जाएगा।
साथ ही, कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों और आम जनता के लिए वाहनों की पार्किंग के निर्धारित स्थान चिन्हित किए गए हैं।
