Chhattisgarh

. “बस्तर और बिलासपुर में CM दौरे और जनजातीय कार्यक्रमों की श्रृंखला”

Share

छत्तीसगढ़ में आज विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों की भरमार रही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर और बिलासपुर का दौरा करेंगे, जिसमें वे जनजातीय गौरव दिवस, नए संभागीय आयुक्त कार्यालय का लोकार्पण, राजा रघुराज सिंह की प्रतिमा का अनावरण, वंदे मातरम् उद्यान का उद्घाटन और स्वदेशी मेला तथा राउत नाचा महोत्सव में शामिल होंगे। इसके अलावा, राज्य में आज से धान खरीदी भी शुरू हो गई है, जिसमें प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा और किसानों के लिए केंद्रों पर बारदाना, पेयजल, शेड और माइक्रो ATM की व्यवस्था की गई है। आम आदमी पार्टी की ‘छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा’ भी आज से प्रारंभ हुई, जिसका उद्देश्य प्रदेश के जंगल, किसानों और युवाओं के रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करना है। इसी बीच, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा। कोरिया जिले में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का उत्सव भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा, जिसमें पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक प्रदर्शनियों और लाभार्थी शिविरों की श्रृंखला आयोजित होगी। साथ ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी बिलासपुर दौरे पर रहेंगे और जनजातीय गौरव दिवस, संभागीय कार्यालय उद्घाटन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button