Chhattisgarh

बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

Share

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, चकरभाठा (बिलासपुर) के विस्तारीकरण पर विस्तृत चर्चा की। इस अहम बैठक में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू भी मौजूद रहे। बैठक में दोनों नेताओं ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए रक्षा मंत्रालय के अधीन लगभग 100 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।

सीएम साय ने कहा कि भूमि हस्तांतरण के बाद एयरपोर्ट विस्तार कार्य को प्राथमिकता के साथ शुरू किया जाएगा, जिससे बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में हवाई संपर्क, व्यापार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। भौगोलिक दृष्टि से राज्य के मध्य में स्थित यह क्षेत्र रणनीतिक महत्व रखता है, जिससे एयरपोर्ट का विकास आर्थिक प्रगति और निवेश के लिए भी अहम है। बैठक में एयरपोर्ट के पास इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने की संभावनाओं पर भी सकारात्मक चर्चा हुई, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और उद्योगों को बेहतर लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button