अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणाएं, ‘सियान गुड़ी’ और नए वृद्धाश्रम की योजना

रायपुर में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन जोरा स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर के कृषि मंडपम में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि समाज कल्याण एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से “सियान गुड़ी” की स्थापना की जाएगी, जहां उन बुजुर्गों को रहने और देखभाल की सुविधा मिलेगी, जिन्हें अपने घरों में पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पाती। इसके अलावा, प्रदेश के चार बड़े शहरों में PPE मॉडल पर वृद्धाश्रम बनाए जाएंगे। रायपुर में एक विशेष केंद्र की स्थापना भी की जाएगी, जहां बुजुर्गों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता सामग्री जैसे व्हीलचेयर आदि के मरम्मत की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें बार-बार भटकना न पड़े। मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं को वरिष्ठ नागरिकों की बेहतरी की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
