Chhattisgarh

“सीएम साय ओडिशा उपचुनाव और किसानों के पंजीकरण सुधार पर सक्रिय”

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पड़ोसी राज्य ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की चुनावी ताकत दिखाने जा रहे हैं। संगठन के निर्देश पर वे विधायक पुरंदर मिश्रा और सह-प्रभारी लता उसेंडी के साथ पंचमपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उपचुनाव 11 नवंबर को हो रहा है और 14 को परिणाम घोषित होंगे। इसके अलावा, एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के खेत का रकबा कम दिखने की शिकायतें सामने आने पर सीएम ने अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए। धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होगी और पारदर्शिता के लिए कमांड कंट्रोल सेंटर भी गठित किया गया है। इसी बीच बिहार में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सीएम साय ने पटना में भी भाजपा की जीत की अपील की और एनडीए की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनाने की बात कही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button