कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम साय का निर्देश — किसानों का हर दाना धान खरीदेगी सरकार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रालय में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई। अवकाश के दिन यह बैठक इसलिए आयोजित की गई ताकि नियमित प्रशासकीय कार्य प्रभावित न हों। पहली बार समय से पहले शुरू हुई इस बैठक में मुख्य सचिव, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और जिले के कलेक्टर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की, जिसकी शुरुआत खाद्य विभाग से की गई। आगामी धान खरीदी सीजन को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों का एक-एक दाना धान सरकार खरीदेगी। उन्होंने किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, वहां विशेष शिविर लगाकर पंजीयन कराया जाए। मुख्यमंत्री ने पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी भी ली।
You said:
s
