Chhattisgarh

CM साय का बड़ा ऐलान: अग्निवीरों को कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड समेत इन पदों में किया जाएगा समायोजन, मिलेगा विशेष आरक्षण

Share

रायपुर. छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों को भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरा कर लौटने पर पुलिस विभाग में कांस्टेबल, वन विभाग में वनरक्षक और जेल प्रहरी जैसे पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन किया जाएगा. सीएम साय ने आज विधानसभा परिसर में इसकी घोषणा की है.

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षकए वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी. अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है.

बता दें कि इससे पहले हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में विशेष प्राथमिकता देने की घोषणा की है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button