Chhattisgarh
CM साय राजधानी में आयोजित “विराट संस्कृत विद्वत्-सम्मेलन” में होंगे शामिल

रायपुर। CM साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित “विराट संस्कृत विद्वत्-सम्मेलन” में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री शाम 4 बजे संजय नगर स्थित सरयूपारीण ब्राम्हण सभा भवन पहुँचेंगे। जहां आयोजित विराट संस्कृत विद्वत्-सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
