Chhattisgarh

सीएम साय बिहार में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे

Share

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होने बिहार के लिए रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और वे तीन विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में भाग लेकर भाजपा के समर्थन में लोगों से जनसमर्थन मांगेंगे। कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिहार चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री साय ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल कई प्रदेशों के प्रभारी रह चुके हैं, लेकिन उनके कार्यों के परिणाम सबके सामने हैं। उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भी बिहार के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री साय सुबह पटना के स्काउट एंड गाइड मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद तारापुर और मुंगेर विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे। शाम को वे विशेष विमान से रायपुर लौटेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button