सीएम साय ने पूर्व सीएम बघेल के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भाजपा का एजेंट कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारा देश ऋषि-मुनियों का देश है और प्राचीन काल से हम संत-महात्माओं का सम्मान करते आए हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को बीजेपी का एजेंट कहना सनातन धर्म और बागेश्वर धाम का अपमान है। उनका कहना था कि इसका निर्णय जनता करेगी।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भिलाई में 5 दिवसीय हनुमंत कथा के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। उनके आगमन के बाद धर्मांतरण और धर्म को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कथावाचकों पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाते हुए उन्हें पाखंडी बताया, जिस पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर हिंदू समाज को जोड़ना अंधविश्वास है, तो ऐसे लोगों को देश छोड़ देना चाहिए।
इसके बाद पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में धार्मिक आयोजनों की आड़ में पैसा बटोरने आते हैं और व्यवहार में बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि “जब धीरेंद्र शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं हनुमान चालीसा पढ़ रहा हूं। वह कल का बच्चा है और हमें सनातन धर्म सिखाने चला है।”
दोनों ओर से बयानबाजी जारी रहने के बीच मुख्यमंत्री साय ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस विवाद का फैसला जनता करेगी।







