Chhattisgarh

सीएम साय ने तीन दिवंगत जनप्रतिनिधियों को दी श्रद्धांजलि

Share

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की रजत यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले तीन दिवंगत जनप्रतिनिधियों—रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और दो बार के विधायक बनवारी लाल अग्रवाल, तथा अनुशासित और कर्मनिष्ठ जनसेवक राधेश्याम शुक्ल—का पुण्य स्मरण किया। उन्होंने कहा कि रजनी ताई उपासने का राजनीतिक और सामाजिक जीवन प्रेरणादायी रहा और उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। बनवारी लाल अग्रवाल की जनसेवा, संगठन के प्रति समर्पण और समाज के लिए किए गए कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राधेश्याम शुक्ल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा और उनके निधन से प्रदेश ने एक प्रतिबद्ध नेता को खो दिया है। मुख्यमंत्री साय ने तीनों दिवंगत नेताओं की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button