Chhattisgarh

दिल्ली दौरे पर CM साय इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में भाग

Share

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। सुबह 11 बजे से 1:30 बजे तक वह छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां स्टील उद्योग, पर्यटन और निवेश जगत के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक संभावनाओं और प्रोत्साहनों को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा प्रमुख उद्योग समूहों को इन्विटेशन टू इन्वेस्ट लेटर भी देंगे। दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक वह छत्तीसगढ़ टूरिज्म इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राजनीति में भी गतिविधियां तेज हैं। एसआईआर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मैदान में उतरेंगे। PCC चीफ दीपक बैज आज कवर्धा और बेमेतरा जिलों में जाकर मतदाताओं से डोर-टू-डोर संवाद करेंगे, जबकि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 26 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे और धमतरी में संविधान बचाओ दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के साथ कांकेर और बस्तर लोकसभा क्षेत्रों में BLO तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शैक्षणिक क्षेत्र में, बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए आज अंतिम दिन है। मेरिट सूची जारी कर दी गई है और विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार कॉलेज में उपस्थिति देकर स्क्रूटनी कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रवेश उपरांत एडमिशन रिसिप्ट जारी होने पर ही प्रवेश मान्य होगा और पूरी प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button