Chhattisgarh

कटघोरा में वीर शहीद सीताराम कंवर की पुण्यतिथि पर सीएम साय की कई घोषणाएं

Share

कोरबा। आजादी की 1857 की क्रांति के वीर सेनानी शहीद सीताराम कंवर की 168वीं पुण्यतिथि पर कटघोरा के महेशपुर स्थित सातगढ़ कंवर समाज केंद्रीय भवन में मूर्ति अनावरण, शिलान्यास और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कंवर समाज के लिए 1 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण और जिला खनिज निधि से बाउंड्री वॉल निर्माण की घोषणा की। साथ ही भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर चौक का नामकरण और मूर्ति स्थापना के लिए 25 लाख रुपये की राशि से गार्डन, चौक एवं स्वागत द्वार निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पहल क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को सशक्त बनाएगी। इसके अलावा, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल की मांग पर उन्होंने शहर में हाइटेक बस स्टैंड बनाने की घोषणा की और औद्योगिक क्लस्टर व रेलवे परियोजनाओं को बढ़ावा देने की बात कही।

You said:
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button