Chhattisgarh

CM साय ने IFS प्रशिक्षु अधिकारियों को दिया मार्गदर्शन और शुभकामनाएं

Share

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में भारतीय वन सेवा (IFS) के 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के दुर्ग और दंतेवाड़ा जिले के अधिकारी भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का 44 प्रतिशत क्षेत्र वनों से आच्छादित है, जहां वन्य जीवन के साथ-साथ लोगों की आजीविका और सामाजिक जीवन भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाने और अपनी जिम्मेदारी समझकर कार्य करने का मार्गदर्शन दिया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख ने बताया कि छह अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून से 16 सप्ताह की ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ भेजे गए हैं। यह प्रशिक्षण 5 जनवरी से 25 अप्रैल 2026 तक चलेगा, जिसमें अधिकारियों को राज्य के विभिन्न वन मंडलों में वन सेवा के कार्यों और पहलुओं को समझने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, विधायक, मुख्य वन संरक्षक और प्रशिक्षु अधिकारी उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button