ChhattisgarhEntertainmentRegion

फिल्म अभिनेत्री व छत्तीसगढ़ की बेटी सुलक्षणा पंडित के निधन पर सीएम साय ने जताया शोक

Share


रायपुर। भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री, मधुर स्वर साधिका छत्तीसगढ़ की बेटी सुलक्षणा पंडित जी के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत दु:खद बताया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि संगीत और अभिनय की उनकी यात्रा की जड़ें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की उस सांस्कृतिक मिट्टी से जुड़ी थीं, जहाँ संगीत एक परंपरा नहीं एक जीवनधारा है। रायगढ़ की पुरानी बस्ती के रामगुड़ी पारा स्थित अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में जन्मी सुलक्षणा जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रायगढ़ के पैलेस रोड स्थित शासकीय बालिका विद्यालय में प्राप्त की। उनके पिता श्री प्रताप नारायण पंडित जी राजा चक्रधर सिंह के दरबार के प्रसिद्ध तबला वादक थे। उनके परिवार के लिए संगीत केवल एक कला नहीं, बल्कि जीवन का संस्कार था और सुलक्षणा जी ने उसी संस्कार को सुरों में ढालकर पूरी दुनिया तक पहुँचाया और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।
उनकी आवाज़ में सादगी थी, भाव था, और इस मिट्टी की सुगंध थी।ज्ज्छत्तीसगढ़ उनकी इस अमर संगीत यात्रा को नमन करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें। ऊॅ शांति!

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button