Chhattisgarh

“सीएम साय का दावा— नक्सलवाद खत्म, बिजली में बड़ी राहत”

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ और सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि लगभग दो वर्षों से सुरक्षा बल लगातार मजबूती से लड़ रहे हैं और अब नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। केंद्र में भाजपा सरकार होने से अभियान को और मजबूती मिली है तथा प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री का नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प अब पूरा होने की ओर है। दूसरी ओर बिजली बिल हाफ योजना पर मुख्यमंत्री ने बताया कि विधानसभा के पुराने भवन में हुई चर्चा के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 100 यूनिट की सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट कर दी गई है, जिससे अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। जो इससे वंचित रह जाएंगे, उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य मुक्त योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसमें एक किलोवाट सोलर सिस्टम पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कुल लागत का लगभग तीन चौथाई हिस्सा सब्सिडी के रूप में देंगी। इससे उपभोक्ता आने वाले समय में मुफ्त बिजली का उपयोग कर सकेंगे और अतिरिक्त बिजली बेचने का अवसर भी प्राप्त करेंगे। धमतरी में होने वाले किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज देशभर के किसानों के लिए सौभाग्य का दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए की 21वीं किस्त जारी करने वाले हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के 24 लाख 70 हजार किसानों को 494 करोड़ रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी किसानों को बधाई दी और प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button