Madhya Pradesh

CM मोहन यादव ने किसानों के खातों में 253 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

Share

भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 26 नवंबर को 1 लाख 52 हजार से अधिक किसानों के बैंक खातों में भावांतर भुगतान योजना के तहत 253 करोड़ रुपये एक क्लिक में ट्रांसफर करेंगे। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरा में दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री सुबह इंदौर पहुंचेंगे और भव्य रोड शो के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां मालवांचल क्षेत्र के हजारों किसान शामिल होकर सौगात प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं मंच से किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे, जिससे धान, मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द आदि फसलों के भावांतर का लाभ मिलेगा उन किसानों को जिन्होंने निर्धारित समय में उपज बेची थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री, स्थानीय सांसद-विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button