सीएम मोहन यादव ने जीराम जी योजना और मनरेगा पर बड़ा ऐलान किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 2026 का वर्ष राज्य सरकार के लिए किसान कल्याण वर्ष होगा और आने वाले समय में कृषि विकास में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि जीराम जी योजना को जोड़कर समेकित योजना की कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने की अनुकूलता बढ़ेगी। मनरेगा में 100 और जीराम जी योजना में 125 दिन काम की गारंटी रहेगी, साथ ही साल में 60 दिन कटाई-बुवाई के लिए अधिसूचित किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2027 का वर्ष युवाओं के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वह तथ्यात्मक बात नहीं कर रहा और बताया कि 15 विभागों को मिलाकर समेकित योजना तैयार की जा रही है, जिससे पलायन पूरी तरह रोका जा सके। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर उन्होंने कहा कि एक भी जान जाना कष्टकारी है और राहत कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जीराम जी योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।







