Madhya Pradesh

CM मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन का निमंत्रण दिया

Share

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को नई दिल्ली के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीपीपी मॉडल पर आधारित चार नए मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में लगातार जन सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं और इस माह धार, कटनी, पन्ना और बैतूल में चार नए मेडिकल कॉलेजों का भूमि-पूजन प्रस्तावित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने मुख्यमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार कर सहमति प्रदान की है और जल्द ही इस कार्यक्रम की तारीख निर्धारित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का प्रदेश में आना स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए हर्ष का विषय है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button