National

मृतक किसान शुभकरण सिंह को लेकर CM मान का बड़ा ऐलान

Share

Kisan Andolan : पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभु और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को तब आफरा तफरी मच गई है जब किसान आंदोलन में आए युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई. अब इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है. भगवंत मान सरकार ने किसान आंदोलन में मारे गए किसान शुभकरण के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

इसके साथ ही सरकार ने पंजाब सरकार ने शुभकरण की छोटी बहन को सरकारी नौकरी भी देने का ऐलान किया है. वहीं इसके बारे में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने X पर पोस्ट भी किया. भगवंत मान ने अपने पोस्ट में लिखा ‘खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फर्ज निभा रहे हैं.’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button